पटना, जून 10 -- एक वायरल पोस्ट से चर्चा में आए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब एक बार फिर एक्स पर अपनी बात रखी है। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को उनके पिता ने परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया है लेकिन वो अक्सर भावुक होकर एक्स पर अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं। अब तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव दीवार पर बनाई गई लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर के नीचे खड़े नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्स पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।' इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव अपने दोनों हाथ फैलाए पिता की फोटो के नीचे खड़े नजर आ रहे हैं। "अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।" #TejPratapYadav ...