कटिहार, मई 8 -- कटिहार, एक संवाददाता। सायरन बजे के साथ ही 7 बजे कटिहार स्टेशन परिसर में चारों ओर अंधेरा छा गया। अंधेरा छाते ही स्टेशनों पर मौजूद करीब 20 हजार से अधिक रेल यात्रियों और रेल कर्मियों के अलावा अन्य लोगों के बीच शांति छा गई। सिलीगुड़ी जाने वाली पैसेंजर और जोगबनी की दिशा में खड़ी एक ट्रेन खड़ी रही। इन ट्रेनों के यात्री पूरी तरह से अपना-अपना मोबाइल का रोशनी बंद कर ट्रेन के अंदर ही बैठे रहे। जो यात्री एफओबी पर थे। वह वहीं रूक गये।जो प्लेटफार्म पर थे।वह वहीं पर रूके रहे। डीआरएम कार्यालय, आरआरबी कार्यालय, रेलवे यार्ड,सभी 8 प्लेटफार्म, स्टेशन के बाहरी क्षेत्र10 मिनट तक अंधेरा कायम रहा। इस अंधेरा के बीच डीएम मनेश कुमा मीणा, एसपी वैभव शर्मा, एसआरपी हरिशंकर कुमार, आरपीएफ समादेष्टा, एडीएम आपदा नुरूल ऐन, एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी के अलावा सिविल...