गंगापार, सितम्बर 18 -- विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर कायस्थान अंतर्गत अंधियारी गांव में प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल काली मंदिर के सामने लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर एक बार फिर 20 मिनट के अंदर ही फुंक गया। शुक्रवार रात को यह ट्रांसफॉर्मर जल गया था। चार दिन बाद मंगलवार रात को बदला गया। ग्रामीणों को लगा कि अब लाइट मिल जाएगी लेकिन ट्रांसफॉर्मर बदलने के बाद बुधवार सुबह विद्युत सप्लाई चालू की गई। विद्युत प्रवाहित होते ही 20 मिनट के अंदर ही ट्रांसफॉर्मर धुआं धुआं हो गया। सात दिन से गांव अंधेरे में है। जहां बिजली से होने वाले रोजमर्रा के कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं वही लोगों को पानी के लिए भी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। डेढ़ माह के अंदर यह छठी बार ट्रांसफॉर्मर जला है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग 25 केवीए का घिसा पिटा ट्रांसफॉ...