गंगापार, सितम्बर 14 -- विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर कायस्थान अंतर्गत अंधियारी ग्राम सभा में शनिवार रात को दो ट्रांसफॉर्मर फुंक गया। प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग काली मंदिर के सामने लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया। दो माह के भीतर पांचवीं बार यह ट्रांसफॉर्मर जल गया। वजह यह है कि ओवरलोड होने की वजह से आए दिन उपभोक्ताओं को समस्याएं झेलनी पड़ रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत के अलावा पत्राचार भी किया गया। इसके बावजूद ट्रांसफॉर्मर का भार क्षमता नहीं बढ़ाया गया। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन इसी समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। विद्युत सप्लाई ठप होने से ग्रामीण गर्मी से बेहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की मांग की गई है जो अभी तक नहीं लगाया गया है।

हिंदी ...