बिहारशरीफ, मई 24 -- किसानों ने प्रशासन से जांच कर की कार्रवाई की मांग गाद उड़ाही में गड़बड़ी से किसानों को नहीं होगा फायदा फोटो: नूरसराय03-नूरसराय के मेयार गांव के पास उड़ाही के काम को देखते किसान। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने नूरसराय के मकनपुर से रहुई के धमौली तक अंधियार नदी की गाद उड़ाही करने व नूरसराय और हरनौत प्रखंड में 8 एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण करवाने की घोषणा की थी। नदी की उड़ाही का काम चालू है। हालांकि, किसान इससे संतुष्ट नहीं है। किसानों ने उड़ाही के काम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने काम को बंद करवाने की चेतावनी भी दी है। मेयार गांव के कसान रामानुज प्रसाद, धनंजय कुमार, रणवीर कुमार, रवीन्द्र कुमार आदि ने बताया कि गाद की अ...