कौशाम्बी, जून 14 -- सोशल मीडिया पर लगभग साढ़े तीन महीने पहले बंदूक के साथ वायरल हुई फोटो कोखराज के अंधावां निवासी अजय की थी। तस्दीक के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी के साथ उसकी तलाश भी शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया में तीन मार्च 2025 को बंदूक के साथ एक युवक की फोटो वायरल हुई थी। मामला सुर्खियों में आया तो तत्कालीन एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने जांच शुरू करा दी। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही थी। कोखराज थाने के शहजादपुर चौकी प्रभारी मनीष पाल ने बताया कि आरोपी युवक इलाके के अंधावां गांव का रहने वाला अजय पुत्र रामचंद्र है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर ही उसके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि आरोपी फिलहाल घर से फरार है। उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर...