लखीसराय, दिसम्बर 4 -- सूर्यगढ़ा। अंधापन नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम में सीएस ने प्रभारी समेत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य करने का निर्देश दिया है। किसी प्रकार का दोष आंखों में रहने और अंधापन रहने पर हर सप्ताह कम से कम दो लाभुकों को लखीसराय के सदर हास्पीटल भेजने के लिए निर्देश दिया गया है। प्रभारी के निर्देश पर समन्वयक राजेश प्रमाणिक ने जब,आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस आशय की सूचना गत मंगलवार को प्रेषित कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...