उरई, अप्रैल 30 -- उरई। गर्मी बढ़ते ही बिजली संकट जमकर रुलाने लगा है। कई दिन से रोजाना सुबह हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। बिजली न आने से पेयजल की भी भीषण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कालपी रोड स्थित बड़े पावर हाउस में रोजाना विद्युत उपकरण की खराबी का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। बीते एक सप्ताह से रोजाना सुबह कहीं केवल ब्लास्ट होने तो कहीं फीडर में गड़बड़ी होने से एक नंबर सप्लाई रोजाना कई कई घंटे के लिए बंद कर दी जाती है। बिजली न आने से सुबह के समय लोग पानी भी नहीं भर पाते हैं, जिससे उन्हें पूरे पूरे दिन बिना पानी के भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कालपी रोड स्थित फीडर से पानी की टंकियां की बिजली सप्लाई दी जाती है। बिजली कट होने से पानी सप्लाई ठप होने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मोहल्ला राजेंद्र ...