मिर्जापुर, अप्रैल 10 -- जमालपुर। क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती से किसान परेशान और व्यापारी नाराज़ हैं। बिजली की अनिश्चितता के चलते दुकानदार अपने ग्राहकों को समय पर सामान नहीं दे पा रहे हैं l हाल रोजगार में हो रहे घाटे और किसान अपनी फसलों कि मड़ाई नहीं कर पाने झींझलाहट के शिकार हो रहे हैं। शादी विवाह के लगन के समय अनियमित बिजली आपूर्ति रह किसी के परेशानी का सबब बन गया है। गेहूं के मड़ाई के वक्त एक ओर जहां बिजली दगा दे रही है वहीं दूसरी ओर मौसम में आए बदलाव से किसान का कलेजा बैठ जा रहा है। व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बिजली कटौती से बिजली पर निर्भर इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानों का काम नहीं हो रहा है। ग्राहक वापस लौट जा रहे हैं। विवाह के अवसर पर सामान की आपूर्ति न होने से ग्राहकों से किचकिच हो रही है। वहीं, किसान ...