गुरदासपुर, जून 27 -- पंजाब के गुरदासपुर में कल रात कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और एक युवक पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। अब इस हमले में जग्गू भगवानपुरिया की मां की भी मौत हो गई है। वहीं, युवक ने कल मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मारा गया युवक करणवीर सिंह जग्गू के रिश्तेदार का बेटा था और उसकी मां का बॉडीगार्ड भी था। पंजाब के कुख्यात दविंदर बंबीहा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस वारदात से पंजाब में गैंगवार बढ़ने की आशंका है क्योंकि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की गैंग इस हत्या कांड का बदला लेने की कोशिश कर सकती है। जग्गू भगवानपुरिया का गैंग लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग है।बाइक सवारों ने की अंधाधुंध गोलीबारी कल रात करीब 9 बजे गांव भगवानपुर निवासी जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर अपने बॉडी गार्ड करणवीर सिंह के साथ स्कॉर्पियो मे...