देवरिया, अगस्त 2 -- भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले में अंध विश्वास में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। सगे साले के बेटे का न केवल अपहरण किया गया, बल्कि आरोपियों ने उसकी बलि दे दी। मासूम की बलि देते समय अपनों का हाथ तक नहीं कांपा। इसकी जानकारी होने के बाद लोगों में आक्रोश है। सुरौली थाना क्षेत्र के पैकौली गांव का रहने वाला इंद्रजीत गोंड उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। उसकी शादी दिसंबर 2024 में आरुष की बुआ संभा से हुई थी। शादी के बाद से ही वह अंधविश्वास के चक्कर में आ गया। अंध विश्वास में उसका मामा जयप्रकाश ओझा के रूप में शामिल हो गया। कुछ दिन पहले बकरे की बलि दी गई, इसके बाद भी जब इंद्रजीत में सुधार नहीं हुआ तो जयप्रकाश ने नर की बलि देने की बात कही और फिर यह बात इंद्रजीत अपने बड़े साढ़ू शंकर गोंड से भी चर्चा कि...