सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- बोलबा, प्रतिनिधि। समसेरा के रामवि अलिंगुढ़ में बाल सभा एवं महिला सभा का आयोजन मुखिया सुरजन बड़ाईक की अगुवाई में किया गया। मौके पर सुरजन बड़ाईक ने विद्यालय के साथ बाल सभा एवं महिला सभा के बारे में जानकारी दी। बच्चों से संबंधित गरीबी, अशिक्षा, उनके भविष्य, सुरक्षा हेतु जागरूक कदम उठाए जाने की बात कहीं। मौके पर महिलाओं को डायन प्रथा, अंधविश्वास, कुरीतियां,कुप्रथा, महिला उत्पीडन को लेकर जागरूक रहने की अपील की गई। मौके पर शिक्षक सत्यनारायण सिंह, महेश सिंह, अमीएल डुंगडुंग आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...