लोहरदगा, अक्टूबर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के पेशरार बरटोली में डायन विसाही के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद अंधविश्वास के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें पीएलवी गौतम लेनिन ने ग्रामीणों को अंधविश्वास के बारे में जानकारी दी। कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। पीएलवी गौतम लेनिन ने बताया कि अंधविश्वास के कारण निर्दोष लोग मारे जाते हैं। आरोपियों को कानून सजा देता है। इन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह अंधविश्वास से बचें। किसी भी तरह की शारीरिक समस्या होने पर तुरंत नज़दीकी अस्पताल में जाकर डाक्टर से मिलें। अंधविश्वास और डायन बिसाही के आरोप में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, जिनमें धारा 103, 105, 115, 151 और 193 शामिल ह...