लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। जन संस्कृति मंच लखनऊ की ओर से लघु फिल्म ओद गोहरी की स्क्रीनिंग एसबीएम लाइब्रेरी के सभागार में हुई। फिल्म प्रदर्शन हमारे समय की उन गहरी सामाजिक संरचनाओं पर बातचीत का अवसर बना, जिनमें स्त्री का जीवन और उसकी संघर्ष-यात्रा अक्सर अदृश्य कर दी जाती है। फिल्म की निर्देशक रोचना कुमार ने फिल्म की प्रेरणा, उसके सामाजिक संदर्भ, कथा के निर्माण और शोध की प्रक्रिया पर विस्तार से बात की। रोचना ने बताया कि ओद गोहरी केवल एक व्यक्तिगत कहानी नहीं, बल्कि उन असंख्य स्त्रियों का रूपक है, जिन्हें पितृसत्तात्मक मान्यताओं, कठोर परंपराओं और अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़कर अपने अस्तित्व से समझौता करने के लिए मजबूर किया जाता है। रोचना कुमार ने रेखांकित किया कि कैसे फिल्म में दिखाया गया भय, मौन, और संघर्ष हमारी सामाजिक व...