रांची, जुलाई 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने बुधवार को पूर्णिया टेटगामा हत्याकांड की जांच की। शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिवार को तत्काल Rs.21 हजार का आर्थिक सहयोग दिया। पूर्णिया के टेटगामा में एक ही परिवार के पांच लोगों को मारने के बाद जला दिया गया था। बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्णिया टेटगामा की यह घटना मानवता पर कलंक है। अंधविश्वास और अशिक्षा ने एक निर्दोष परिवार को खत्म कर दिया। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों और दबंगों की ताकत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और समाज को मिलकर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच करने और दोषियों को कठोरतम सजा...