सुपौल, अगस्त 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र के हरिनाहा गांव में मंगलवार को डायन - जोगिन जैसे अंधवश्विास को लेकर एक युवक ने अपने पड़ोस की एक महिला पर आरोप लगाते हुए पत्नी को भूत लगने का आरोप लगा कर महिला के परिवार के वृद्ध 65 वर्षीय अच्छेलाल सरदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घायल के परिजनों ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व में गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी, लेकिन आरोपी युवक नहीं माना। मंगलवार को विबाद बढ़ने पर उसने वृद्ध के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...