हाजीपुर, अगस्त 3 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या 5 के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जंदाहा के सहायक विद्युत अभियंता को एक आवेदन सौंप कर अंधराबर फीडर से जंदाहा फीडर में बिजली स्थानांतरण करने की मांग की है। इस मामले में नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी जमशेद आलम सहित स्थानीय लोगों द्वारा एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सहायक विद्युत अभियंता को सौंपा गया है। बताया गया है कि विगत कई वर्षों से नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या 5 में बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है। प्रतिदिन कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। समस्या के समाधान हेतु कार्यालय के कर्मचारी अथवा बिजली कर्मी को कहने पर निराकरण में टाल मटोल किया जाता है। बिजली पोल आदि पर लाइन रहते अगर स्पार्क से...