हाथरस, जुलाई 13 -- सादाबाद। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अंधपुरा में शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि महिला की मौत का कारण अभी अस्पष्ट है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...