प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय नई दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय(एमडीआई) और कॉल्विन अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने दोंनों अस्पताल में आंखों के इलाज से संबंधित निर्धारित किए लक्ष्य और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। एमडीआई में स्पेशलिटी क्लीनिक, दवा वितरण केंद्र और वार्ड का निरीक्षण कर सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। टीम के सदस्यों ने बेहतर इलाज व नेत्रदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले में 10 विजन सेंटर खोलने के लिए कहा। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के प्रचार-प्रचार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में दृष्टिबाधि बच्चों को नि:शुल्क चश्मे वितरित...