उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता दुर्दशाग्रस्त हो चुकी है। कुछ माह पहले समायोजन/स्थानांतरण की प्रक्रिया ने यहां के नौनिहालों को गुरूजनों की शिक्षा से जुदा कर दिया है। प्रक्रिया में इतने व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियों को अंजाम दे दिया गया कि जिले के स्कूल शिक्षकविहीन हो गए तो कई एकल शिक्षक के भरोसे छोड़ दिए गए। इस बीच शिक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी के सवाल उठे तो सुधार के फरमान भी आए लेकिन कोई अमल में ना आया। जनपद में समायोजन/स्थानांतरण प्रक्रिया के बाद जिले के 16 ब्लाकों में एक दो नहीं बल्कि एक सैकड़ा से अधिक स्कूलों की जिम्मेदारी या तो एक शिक्षक पर बची है या फिर शिक्षामित्र व अनुदेशक के कंधो पर उनका दारोमदार है। इस बीच विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआएस) की चली हवा ने इसमें और संकट पैदा कर दि...