सुपौल, जून 6 -- किशनपुर, एक संवाददाता। अंदौली पंचायत के वार्ड आठ में एनएच 327 ए से उपशाखा नहर होते हुए फुलवरिया चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क का नर्मिाण कार्य पांच से लटका हुआ है। करीब ढाई सौ मीटर सड़क नर्मिाण कार्य बीच में छोड़ दी गई है। जबकि ढाई सौ मीटर सड़क को छोड़कर दोनों भाग सड़क नर्मिाण कार्य पूर्ण कर दिया गया। इसके आलावा सड़क पर मट्टिी का काम करने के बाद यूं ही छोड़ दिया गया है। बताया गया कि साल 2019 में ही सड़क नर्मिाण कार्य की शुरुआत हुई थी। शुरुआती दौर में सड़क पर मट्टिी भराई कार्य भी किया गया, लेकिन उसके बाद से सड़क पर नर्मिाण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। बरसात के मौसम अवागमन में होती है अधिक परेशानी ग्रामीण बद्री राम, राजेंद्र राम, अनंत राम, त्रिभुवन पासवान, शशीभूषण पासवान,रतन पासवान,सूर्यनारायण राम, हरिकृष्ण राम,रामदेव राम, रमेश पा...