प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- हनुमानगंज। सराय‌इनायत के अंदावा तालाब में गुरुवार रात साढ़े दस बजे तक साढ़े छह सौ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। यहां विसर्जन के लिए तीन जेटी बनाई गई थी। विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं को नाविक तालाब के दूसरे छोर पर खींच कर ले गए जहां क्रेन के माध्यम से मूर्तियों को तालाब से बाहर निकाल दिया गया। बुधवार को महज 15 मूर्तियों का ही विसर्जन हुआ था। गुरुवार सुबह न‌ई बस्ती, दारागंज, एलनगंज, कटका, शेरडीह, मम्फोर्डगंज, मुट्ठीगंज, हनुमानगंज, सहसों आदि क्षेत्रों से आईं मूर्तियों का विसर्जन किया गया। विसर्जन स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और युवा डीजे संग थिरकते अबीर गुलाल उड़ाते हुए पहुंचते रहे। घाट पर प्रतिमाओं की आरती उतारी और सजल नेत्रों से दुर्गा प्रतिमाओं को विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...