प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज। अंदावा में निरंकारी ट्रस्ट की जमीन पर अब धर्मशाला के साथ अन्य निर्माण भी किया जा सकेगा। ट्रस्ट की 72 हजार वर्ग मीटर जमीन पर धर्मशाला के अलावा अन्य निर्माण की अनुमति शासन से मिल गई है। ट्रस्ट की जमीन कुम्भ क्षेत्र से बाहर होने के बाद धर्मशाला के अलावा अन्य निर्माण की अनुमति मिली है। ट्रस्ट के प्रतिनिधि अशोक कुमार सचदेवा ने बताया कि सरकारी दस्तावेज में ट्रक टर्मिनल के नाम से दर्ज जमीन पर धर्मशाला बनाने का मानचित्र 2021 में पास हुआ। ट्रक टर्मिनल होने के कारण डिस्पेंसरी, सिलाई स्कूल आदि निर्माण की अनुमति नहीं मिली थी। कुम्भ क्षेत्र से जमीन अलग करने की लगातार मांग हो रही थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण बोर्ड ने धर्मशाला निर्माण की स्वीकृति दी, लेकिन कुम्भ क्षेत्र से जमीन को अलग करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। ...