नई दिल्ली, मई 3 -- भारतीय जनता पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने के मामले में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा को कम करने और पाकिस्तान की तरफ से बयान बाजी करने का आरोप लगाया गया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सांसद चन्नी की बयान बाजी को लेकर पूरी कांग्रेस कार्यसमिति पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का व्यवहार भारत के हित में न होकर पाकिस्तान के हितों के हिसाब से था। मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने कहा, "बाहर से देखने पर लगता है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक.. लेकिन अंदर से वे केवल पाकिस्तान कार्य समिति हैं।" पात्रा ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर आदतन पाकिस्तान के समर्थन में बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "जब भी भारत की तरफ से पाकिस्तान को घेरा जाता है तो कांग्...