नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की बेटी रीमा जैन इंडस्ट्री के लोगों में बहुत पॉपुलर है। करीना कपूर और करिश्मा कपूर की बुआ रीमा बेशक लाइमलाइट से दूर रही हैं, लेकिन हाल में उन्हें नेटफ्लिक्स के शो डाइनिंग विद द कपूर्स में देखा गया था। अब फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में रीमा जैन का खूबसूरत घर दिखाया है। रीमा जैन का ये घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इस घर को रीमा जैन के बेटे अरमान जैन ने अपने नाना राज कपूर के घर की कीमती चीज़ों से सजाया है।लिविंग रूम यह भी पढ़ें- 1973 में आई इस नए हीरो की पहली ने फिल्म ने धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ को छोड़ यह भी पढ़ें- जब किंग शाहरुख खान से बॉक्स ऑफिस क्लैश ऋतिक रोशन पर पड़ा था भारी राज कपूर की बेटी रीमा जैन के घर का लिविंग रूम फैंसी आइटम से सजा हुआ है। खूबसूरत और ...