बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- गैसड़ी, संवाददाता। विकासखंड गैसड़ी के बघेलखंड बनगाई को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों क्षेत्रवासियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी और भय का कारण बनी हुई है। पेरा नाले के पास यह सड़क अंदर से पूरी तरह खोखली होकर धंस चुकी है, जिससे कभी भी बड़ी और गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। खास बात यह है कि यह स्थान एक तीखे मोड़ पर स्थित है, जहां पहले से ही आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। सड़क की जर्जर हालत और सुरक्षा इंतजामों की कमी ने इसे पूरी तरह जानलेवा बना दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जरूरत पड़ी तो सड़क जाम, धरना-प्रदर्शन और अन्य लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी आवाज उठाई जाएगी। लोगों का कहना है कि यह लड़ाई किसी एक गांव या व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे क...