पटना, जून 1 -- परिवार और पार्टी से अलग किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव का पहले दर्द छलका और अब वो पूरी साजिश को बेनकाब करने की बात कर रहे हैं। रविवार को राजद नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक्स पर दूसरी बार जब अपनी बात रखी तो यह साफ बता दिया कि उन्हें उनके अर्जुन यानी भाई तेजस्वी यादव से अलग करने की साजिश रची जा रही है और वो जल्द ही इसका खुलासा करेंगे। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने किसी का नाम नहीं लिया। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना। मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आश...