बेंगलुरु, जून 4 -- Bengaluru stampede: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न बुधवार को तब मातम में तब्दील हो गया, जब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के जुटने से वहां अफरातफरी और भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के प्रत्यत्क्षदर्शियों ने बताया कि जब यह भगदड़ मची, उस वक्त स्टेडियम के बाहर करीब एक लाख की भीड़ मौजूद थी। बड़ी संख्या में बेंगलुरु के युवा आईपीएल ट्रॉफी के साथ आ रही RCB टीम की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। बड़ी संख्या में युवक विराट कोहली को भी देखना चाहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि स्टेडियम के अंदर जाने वाले गेट पर पास देखकर लोगों को जाने दिया जा रहा था, इसी दौरान वहां धीरे-धीरे का...