लातेहार, जून 9 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र में प्राय: दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। परंतु इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में प्रखंड प्रशासन विफल साबित हो रहा हैं। दरअसल महुआडांड़ से नेतरहाट रांची रोड़,महुआडांड़ से हामी मुख्य पथ से ओरसापाठ और लोध फॉल रोड के साथ ,महुआडांड़ मेन रोड से डाल्टनगंज रोड में अक्सर आये दिन सड़क दुर्घटनाओ में लोगों की मौत के साथ कई लोग घायल भी हो रहे है। हालांकि समय समय पर चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कर कई बार हेलमेट सहित ओभरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। लेकिन फिर भी दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना और तेज रफ्तार है। हाल के दिनों में 15 अप्रैल को हामी मुख्य पथ पर ऑटो और बाइक सवार के टक्कर में एक युवक ...