रामगढ़, दिसम्बर 19 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला में 56 घंटे के बाद एक बार फिर हाथियों का आतंक लौट आया है। हाथियों का झूंड अलग-अलग फैलकर विभिन्न स्थानों पर ताबाही मचा रही है। जिला प्रशासन ने सिरका क्षेत्र में 7, सुगिया में 4, तोपा में 4, उखरबेड़ा में 11, छत्तरमांडू में 3, गोबरदरहा में 1 हाथी होने की पुष्टि की है। जिनके द्वारा लगातार तांडव मचाया जा रहा है। तीन दिनों के अंदर जिला में हाथियों के हमले से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। इससे पूर्व की घटना में अमित कुमार, अमुल महतो, पार्वती देवी और सावित्री देवी की मौत हो चुकी है। - ऐसे हाथियों ने सिलसिले वार मचाया ताबाही बताया जाता है कि हाथियों का झुंड सबसे पहले कुंदरूकलां पंचायत के कोवा टांड़ पहुंचा। यहां रूपेश यादव और भानु यादव के चहारदीवारी को तोड़ते हुए आलू के फसल को बुरी तरह रौंद...