मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में सोमवार को प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ टाउन 2 विनिता सिन्हा और ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विजया लक्ष्मी भी मौजूद थीं। बैठक में प्राचार्य ने कहा कि एमआईटी में रैगिंग उतनी नहीं है जितना बताया जा रहा है। जिन पर रैगिंग के आरोप लगे हैं उनपर भी अनुशासन समिति कार्रवाई कर रही है। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक से बदसलूकी और रैगिंग मामले में डीएम को पत्र लिखा गया है और कमिश्नर को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। कैंपस में और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। एमआईटी के कई छात्र देश विदेश में बेहतर स्थान पर हैं। एमआईटी में बिहार के टॉपर बच्चे आते हैं। अगर एक बच्चा गलती करता है तो सभी को सजा नहीं दी जा सकती है। बैठक के दौरान सैकड़ों...