बिजनौर, जून 11 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद कोटद्वार रेलवे ब्रांच लाइन पर सिद्धबली जन शताब्दी ट्रेन से मादा हाथी की टक्कर हो गई जिसमें उसकी मौत हो गई। मंगलवार को वन विभाग के आला अधिकारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। मंगलवार को आरक्षित वन क्षेत्र बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की कौड़िया रेंज में ट्रेन की टक्कर से हुई हथनी की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि सोमवार को आरक्षित वन क्षेत्र नजीबाबाद वन प्रभाग की कौड़िया रेंज के अंतर्गत जाफराबाद कम्पार्टमेंट चार में एक मादा हाथी ट्रेन से टकरा गई। जिससे आठ वर्षीय हथिनी की मौत हो गई। सनेह रोड हाल्ट के निकट खम्बा सं20/6 के पास हादसा हो गया था। ट्रेन से टकराकर हथिनी की मौत होने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ...