वाशिंगटन, फरवरी 11 -- अवैध भारतीय प्रवासियों के अमानवीय सामूहिक निष्कासन को लेकर अमेरिका की आलोचना हो रही है। हाल ही में अमेरिकी वायुसेना के विमान से 104 भारतीयों को हथकड़ियों और बेड़ियों में बांधकर भारत लाया गया था। ट्रंप की अवैध अप्रवासियों को लेकर सख्त नीति को लेकर पोप फ्रांसिस ने अमेरिकी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने चेतावनी दी कि केवल अवैध स्थिति के कारण लोगों को इस तरह से बाहर निकालना उनके मूलभूत सम्मान का उल्लंघन करता है। पोप फ्रांसिस ने अमेरिकी बिशपों को लिखे एक पत्र में लिखा कि जो किसी के सम्मान के बारे में नहीं सोच सकता, उसकी शुरुआत और अंत भी बुरा ही होता है। इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप ने हमेशा प्रवासियों की देखभाल को प्राथमिकता दी है, यह मांग की कि देश उन लोगों का स्वागत करें, उनकी रक्षा करें, उन्हें बढ़ावा दें और उन लो...