मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें अभियान चलाकर अंत्योदय कार्ड धारक और 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश जारी किया गया। साथ ही साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि जिले के लिए एक पॉलीक्लिनिक की स्वीकृति राज्य स्तर से प्राप्त हुई है। सीएमओ ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरहूकापुरा में पॉलीक्लिनिक को क्रियाशील किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी, जिला क्षय रो...