संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के दौरान शनिवार को एक यात्री का दाहिना पैर गेट की सीढ़ी में फंस गया। साथियों ने खलीलाबाद में ट्रेन रोक दी और घायल युवक को उतार कर ऑटो से जिला अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने भर्ती कर घायल युवक का उपचार शुरू किया। बिहार के बेतिया जिले के मुजवलिया थाना क्षेत्र के राजाभार गांव के रहने वाले 20 वर्षीय लड्डू पुत्र अनवत दास रोजगार की तलाश में हरियाणा जा रहे थे। लड्डू के साथ गांव के ही रहने वाले बृजदास, चंदन यादव, सुमेश्वर पंडित और विशाल कुमार भी थे। पांचों साथी सुगौली स्टेशन से अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे और सहारनपुर तक सफर करना था। विशाल कुमार ने बताया कि साथी लड्डू गेट पर बैठा था। उसी दौरान गेट की सीढ़ी में लड्डू का दाहिना पैर फंस गया। काफी प्...