बगहा, सितम्बर 20 -- रामनगर। हरिनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार से अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद दरभंगा से जालंधर सिटी तक चलने वाली अप 22551 अंत्योदय एक्सप्रेस को हरिनगर में ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिये रवाना किया । कार्यक्रम का सफल संचालन स्टेशन मास्टर शिशिर राय ने किया। उल्लेखनीय है की जालंधर सिटी से दरभंगा के लिये डाउन 22552 सोमवार को हरिनगर स्टेशन से गुजरेगी। इस मौक़े पर सिनीयर डीसीएम अनन्या स्मृति, आरपीएफ इन्स्पेक्टर आरआर कश्यप , डीसीआइ आशीष रंजन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...