कन्नौज, जून 18 -- कन्नौज संवाददाता। अंत्येष्टि स्थल वह स्थान है, जहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। यह हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी है, कि अंतिम यात्रा के दौरान परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए अंत्येष्टि स्थलों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और बैठने जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। अंत्येष्टि स्थल पर छाया हेतु पेड़ पौधे एवं फूल वाले पौधे लगाए जाएंगे। यह बात राज्यमंत्री असीम अरुण ने महादेवी घाट स्थित निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए कही। उन्होंने अंत्येष्टि स्थल के पीछे से विकल्प के तौर पर रास्ते का निर्माण कराए जाने हेतु गहनता से विचार-विमर्श किया। कहा कि अंत्येष्टि स्थल तक दो रास्ता हो जाने से आवगमन सुविधाजनक होगा। उन्होंने कहा कि अं...