मऊ, मई 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत वलीदपुर वार्ड नंबर 16 में स्थित साधु घाट पर अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए मंगलवार की शाम भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री संजय गुप्ता द्वारा विधि-विधान से किया गया। भूमि पूजन के पश्चात पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए अध्यक्ष ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। अध्यक्ष सावित्री गुप्ता ने बताया की अंत्येष्टि स्थल के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। खास तौर से बरसात के मौसम में जो समस्या होती है, उससे छुटकारा भी मिलेगा। इस दौरान आए हुए लोगों का स्वागत भी किया गया। इस मौके पर हरकेश यादव, राम आशीष, सौरभ कुमार गुप्ता, स्वतंत्र गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, रामाश्रय, अकील अहमद, फारूकी, वीरेंद्र राय, लालसा, पप्पू, उमेश यादव, हीरा यादव, गणपति यादव, शेर गुप्ता, हरिश्चंद्र यादव, मह...