आगरा, जनवरी 17 -- सोरों विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत तोलकपुर में बिना बनाए अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए बजट की निकासी किये जाने की शिकायत जिला पंचायत राज विभाग को मिली है। मामला सामने आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने एक नोटिस जारी कर जबाब तलब करते हुए जानकारी मांग ली। इस मामले में पंचायत सचिव की ओर से जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्यवाही तय होगी। विभाग की ओर से पंचायत क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के नाम पर लगभग आठ लाख रुपये की धनराशि जारी की गई थी। विभाग को जानकारी मिली कि, अभी तक अंत्येष्टि स्थल निर्माण की दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने गंभीरता दिखाई और मामले की गहनता से जानकारी जुटाई। इस मामले में पंचायत राज अधिकारी सिंह ने बताया कि, बिना कार्य के धनराशि निकालने का मामला ...