हापुड़, मई 28 -- ब्रजघाट, संवाददाता। समस्याओं के मकडज़ाल में घिरे मुक्ति धाम के अंत्येष्टि स्थल के सुंदरीकरण को भारत सरकार से आई तीन करोड़ का राशि धरातल पर उतरने की बजाए वापस लौटने के कगार पर खड़ी है, जिससे नाराज विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन और पालिका के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की हुंकार भर दी। ब्रजघाट तीर्थनगरी अंत्येष्टि स्थल को जन समस्याओं की भरमार से मुक्ति मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे दिवंगतों का दाह संस्कार करने आने वालों को चौतरफा दिक्कत झेलना मजबूरी हो रही है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को अमृत परिसर धर्मशाला में महापंचायत हुई, जिसमें कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बनारस की तर्ज पर हो रही संध्या कालीन आरती का जिम्मा संभाल रही गंगा सभा समिति के महामंत्री ...