गंगापार, सितम्बर 5 -- लंबे समय से चली आ रही महेवा कला गंगा घाट पर अंत्येष्टि स्थल निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। गंगा किनारे सरकारी भूमि उपलब्ध न होने से यह प्रस्ताव वर्षों से अधर में लटका था। उमापुर कला के पूर्व प्रधान गिरजाशंकर पांडेय आगे आए और महेवा कला गंगा घाट पर स्थित अपनी लगभग आधा बीघा भूमिधरी जमीन अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को दान करने का प्रस्ताव दिया। ग्राम प्रधान महेवॉ कला दीपक कुमार ने जानकारी दी कि पहले उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ। जहां लोग सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में रहते हैं, वहीं गिरजाशंकर पांडेय ने स्वेच्छा से अपनी निजी भूमि समाजहित में दान कर दी। यह मिसाल कायम करने जैसा कदम है। मार्च माह में ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को तत्कालीन तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्र ने अनुमोदित कर भूमि का अध...