संभल, जुलाई 16 -- विकासखंड की ग्राम पंचायत करीमपुर में क्षेत्र पंचायत निधि से बनाए जा रहे अंत्येष्टि स्थल में मानक से कम गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किए जाने को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। ग्रामीणों ने ब्लॉक अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निर्माण की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि करीमपुर और मल्लाह मुस्तफाबाद गांवों में बन रहे अंत्येष्टि स्थलों में सीमेंट, सरिया और ईंट जैसी सामग्री मानक के अनुरूप नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों की नाराजगी और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी और निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही से अवगत कराया, परंतु कोई सुनवाई...