कानपुर, नवम्बर 12 -- रूरा,संवाददाता। क्षेत्र के जिनई गांव में गांव के कुछ लोगों के द्वारा अंत्येष्टि स्थल की बाउंड्रीवाल गिरा दी गई। मामले में ग्राम प्रधान ने इसकी लिखित शिकायत डीएम से की है। झींझक विकास खंड की ग्राम पंचायत बनीपारा जिनई में जिनई-कहिंजरी मार्ग पर सड़क के किनारे गाटा संख्या-343 रकवा 0.215 अंत्येष्टि स्थल के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। ग्राम पंचायत की निधि से बीते एक सप्ताह पहले करीब 24 लाख रुपये की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण शुरू कराया गया था। ग्राम प्रधान चंद्रभान ने शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार की देर रात अंत्येष्टि स्थल की बनाई गई बाउंड्रीवाल को गांव के कुछ लोगों ने मिलकर गिराकर वहां रखी निर्माण सामग्री भी चोरी कर ली है। वहीं मामले में दूसरे पक्ष ने शिकायती पत्र देकर जबरन इंटर कॉलेज की रास्ता बंद करने...