कौशाम्बी, मई 18 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के सेंगरहा गांव में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए खुदाई हो रही थी। खुदाई के दौरान एक तांबा का बटुवा मिला। इसमें ब्रिटिश काल के सिक्के थे। खजाना मिलने की सूचना पर गांव के तमाम लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। खुदाई कर रहे प्रधानपति प्रदुमनारायण ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अफसरों को सूचना देकर सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है। अफसरों का कहना है कि इन सिक्कों को जांच के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...