एटा, मई 26 -- तेज आंधी के साथ आई बारिश ने अंत्येष्टि स्थल पर रखी टिन उड़ गई, जिससे स्थानीय लोग बाल बाल बच गए। वहीं पेड़ भी टूट कर गिर गया। गांव सुमौर में तेज आंधी और बारिश के चलते अंत्येष्टि स्थल पर रखी टिन शेड उड़ गया। अंत्येष्टि स्थल के पास से चारा लेकर गुजर रहे राम भरोसे सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए। तेज आंधी के चलते पेड़ भी टूटकर गिर गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया। आवागमन बाधित होने से ग्राम वासियों को काफी परेशानी हुई। टूटे पेड़ को साइड किया गया। इसके बाद रास्ता शुरू हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...