मिर्जापुर, जनवरी 30 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलाही की गुरुवार को आयोजित खुली बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जीपीडीपी की कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में कोरम पूरा करने के बाद कर्णावती नदी के मुहाने पर अंत्येष्टि और खेल मैदान निर्माण के लिए आमराय से प्रस्ताव पारित किया गया। दोनों प्रस्तावों का लगभग 500 ग्रामीणों ने हाथ उठाकर का समर्थन किया जबकि 14 ग्रामीणों ने विरोध जताया। कैटल शेड,गोट शेड और आवास की मांग करने वालों को सूचीबद्ध किया गया। प्रधान सरिता यादव ने बैठक की अध्यक्षता की। ग्राम विकास अधिकारी दिलीप विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान विनोद यादव, राममूर्ति बिंद, सूर्यमणि यादव, सरजू प्रसाद, राजेंद्र पाल,रामजी दुबे, श्याम बहादुर, इंद्रजीत, शशि पाल पंचायत सहायक, हरिशंकर शिवबाबू, लालधर दुबे, विजयपाल मिश्र आदि रहे...