फरीदाबाद, अक्टूबर 1 -- बल्लभगढ़। सुभाष कॉलोनी में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई। महिला का पति उसके मायके वालों को सूचना दिए बिना ही अंत्येष्टि कर रहा था। मंगलवार देर शाम सूचना मिलने के बाद पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। बिहार के जिला वैशाली के मालपुर गांव निवासी 24 वर्षीय गुंजा की शादी सुभाष कॉलोनी निवासी दीपक से हुई थी। दीपक जूस की रेहड़ी लगाता है। मंगलवार को गुंजा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद महिला का पति शव को लेकर श्मशान घाट पहुंच गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि महिला की हत्या कर दी गई है और शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस पर पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक...