बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं/बिसौली, हिटी। बिसौली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह पैदल जा रहे बुजुर्ग किसान को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। की जान चली गई। किसान समधी की मॉ की अंत्येष्टि में शामिल होने आये थे। हादसा एमएफ हाइवे पर गांव दिसोलीगंज के निकट हुआ। थाना कुंवरगांव के कुआं डांडा गांव निवासी नन्हें लाल मौर्य 62 वर्ष पुत्र हेतराम मौर्य, दिसोलीगंज स्थित अपने समधी सुखवीर मौर्य की मां रामसनेही की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्मशान घाट जा रहे थे। तभी उत्तराखंड नंबर की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी की गति काफी तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। सूचना मिलते ही बिसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस...