प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। सावन माह के अंतिम सोमवार को देखते हुए सभी बसें और भारी वाहनों को जीटी जवाहर अलोपीबाग चुंगी से (प्रयागराज-वाराणसी मार्ग) पर भीटी सीमा तक बाएं लेन से आना-जाना मंगलवार तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। वाराणसी के तरफ से आने वाली रोडवेज बसें हंडिया-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज में प्रवेश करेंगी। वहीं, जौनपुर के तरफ से आने वाली रोडवेज बसें फूलपुर-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज आ सकेंगी। यह व्यवस्था सावन माह के विशेष दिनों से दो दिन पूर्व और एक दिन बाद तक लागू रखने की व्यवस्था की गई है। कानपुर की ओर से वाराणसी को जाने वाले भारी वाहन कानपुर, रामादेवी, जार्जमऊ-शहीद चंद्रशेखर आजाद मार्ग, बदरका, अचलगंज, बीघापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर व वाराणसी के तरफ से जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा। कौशाम्बी की ओर से आने वाले वाहन प्...