मथुरा, अगस्त 4 -- सावन के मास के अंतिम सोमवार पर देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करने के लिए आस्था का रेला उमड़ पड़ा। रिमझिम बारिश के बीच शिवभक्तों ने जहां महादेव का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया, वहीं सावन के अंतिम सोमवार का उपवास रखा। मंदिरों में सुबह से देर रात तक आस्था का रेला उमड़ता रहा। भोलेनाथ के कहीं फूल बंगले सजे तो कहीं बर्फ के बंगले सजाए गए। सावन मास के चौथे पर सुबह से ही मौसम सुहावना रहा। सुबह आठ बजे से रिमझिम फुहारें शुरु हुईं तो शिवालयों में भक्त और ज्यादा विभोर हो गए। भक्तों ने अभिषेक, पूजन, अर्चन, भोग अर्पण, परिक्रमा लगायी। शिवालय हर-हर महादेव के स्वरों से गूंजते रहे। प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। प्राचीन रंगेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव, गरतेश्वर महादेव, पिप्लेश्वर, नीलकंठ महादेव, चिंताहरण महादेव मंदिर पर जबरदस्त ...